
कुशीनगर: मंत्री जी द्वारा आज के विभिन्न निरीक्षण कार्यक्रमो के अंतर्गत पडरौना स्थित अस्पताल का निरीक्षण
कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा गया। मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम पर्ची काउंटर पर पहुंच कर आज के दिन कितनी पर्ची बनी है कि जानकारी लेते हुए पर्ची पर समय अंकित किये जाने के सम्बंध में सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान अस्पताल परिसर में जीर्ण शीर्ण भवनों,के सम्बंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परिसर में किनारे पड़ी खाली भूमि को पार्क आदि बनाये जाने, पार्किंग स्थल चिन्हित कर सुव्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देश दिए गये, निरीक्षण दौरान अस्पताल आये मरीजों से वार्ता कर मिलने वाली सुविधाओं को परखा गया। परिसर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का घूम कर देखा गया, नए भवन में लगे दरवाजे को देख कर मा0मंत्री जी द्वारा अप्रसन्नता प्रकट करते हुए कार्यदायी संस्था के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक पडरौना मनीष जायसवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण एवं सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात कोतवाली पडरौना का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ई