
रायबरेली :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे हैं। इस दौरान दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ है।
डायट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदर विधायक अदिति सिंह मुख्य अतिथि रहीं जबकि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर समेत समाज कल्याण अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
सदर विधायक ने इस कर्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सीएम योगी को धन्यवाद कहा वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि
इस पूरे कार्यक्रम के लिये शासन से प्रति जोड़ा 51 हज़ार रुपए मिलता है। इसी पैसे से प्रति जोड़ा 35 हज़ार नगद और ग्यारह हज़ार का उन्हें सामान देकर विदा किया जाता है।