New Ad

रायबरेली कवरेज के दौरान पत्रकार से अभद्रता, शहर कोतवाल ने डिलीट कराई फोटो!

0 97

रायबरेली: रायबरेली शहर कोतवाली मे थाना दिवस कवरेज के दौरान शहर कोतवाल द्वारा एक पत्रकार का मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसे लेकर रायबरेली पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार जनसुनवाई में सोते हुए एक अफसर की फोटो खींच ली। यह बात शहर कोतवाल को इस कदर नागवार गुजरी की उन्होंने पत्रकार को बुलाकर पहले उसका परिचय पूछा फिर अभद्र व्यवहार के साथ उसका मोबाइल छीन कर सिपाही से वीडियो डिलीट करवा दी।

 

पीड़ित पत्रकार विकास श्रीवास्तव एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ हैं। उन्होंने इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं।

कहा कि अगर इसी तरह चलता रहा तो आम जन की आवाज कैसे उठाई जाएगी। उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही जिले के मीडिया कर्मियों में गहरा आक्रोश है। पत्रकारों के बीच इस पूरी घटना को प्रेस की आजादी पर हमला माना जा रहा है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.