New Ad

सऊदी अरब पर आई भयंकर आफत; क्या खत्म हो जाएगा वजूद?

0 489

Saudi Arabia Declining Birth Rate: दुनियाभर के कई देश इस समय लो फर्टिलिटी रेट और गिरती जनसंख्या की समस्या से जूझ रहें है. वहीं अब इस लिस्ट में खाड़ी देश सऊदी अरब भी शामिल है. सऊदी अरब में तेलों का भंडार है. दुनियाभर से लोग यहां पैसा कमाने जाते हैं. यह देश अपने आप में काफी समृद्ध है, लेकिन अब यह देश जन्म दर ( Birth rate) गिरने की समस्या से जूझ रहा है.

 

 

घटते जन्म दर से जूझ रहा सऊदी अरब 

 

सऊदी अरब के एक लेखक का मानना है कि यह खाड़ी देश तेजी से घटते जन्म दर की समस्या से जूझ रहा है. इसे समस्या को गंभीरता से न लेने पर भविष्य में सऊदी अरब का अस्तित्व खत्म हो सकता है. सऊदी अरब के अखबार ‘अल वतन’ में लेखक मंसूर अल-दबन की ओर से लिखे गए इस लेख में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सऊदी अरब में घटते जन्म दर की समस्या को जाहिर किया. आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 तक सऊदी में जन्म दर 67 फीसदी था, जो 1950 की तुलना में काफी कम था. 1950 में 1 हजार लोगों के बीच 53.34 बर्थ रेट था. वहीं साल 2023 में यह गिरकर 15.7 फीसदी हो गया,जो उससे पिछले साल के मुकाबले 2.88 प्रतिशत कम था.

अरब देशों में घट रही फर्टिलिटी 

 

अल-दबन ने संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च का भी हवाला दिया, जिसमें शोधकर्ताओं ने अरब देशों में साल 2011-2021 के बीच फर्टिलिटी को लेकर रिसर्च किया. अल-दबन ने लिखा कि बच्चे पैदा करने में देरी और शादी करने की अनिच्छा के कारण अरब देशों में यह समस्य बढ़ रही है. साल 2100 से पहले इसका समाधान निकलना जरूरी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.