New Ad

उत्तर प्रदेश के इस जिले के लोग अब वातानुकूलित डबल डेकर बस का आनंददायक सफर कर सकेंगे

0 32

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के लोग अब वातानुकूलित डबल डेकर बस का सफर कर सकेंगे और लखनऊ तक जाने में भी उन्हें आसानी होगी. इसके लिए परिवहन निगम ने जिले को चार बसें हैंडओवर की हैं. तीन डबल डेकर बसें पलहरी स्थित नवीन बस स्टेशन पहुंच चुकी हैं और चौथी बस के आते ही इनका संचालन शुरू किए जाने की तैयारी है. मार्च के पहले सप्ताह से इन बसों का संचालन लखनऊ बाराबंकी रोड पर शुरू हो जाएगा.

ये बसें लेटेस्ट फीचर्स से लैंस हैं. इनमें सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक सीटें, एयर कंडिशनिंग, वाई-फाई कनेक्टिविटी, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन, लाइव ट्रैकिंग और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स फायर सिलेंडर और आपातकालीन द्वार भी उपलब्ध रहेंगे. नीचे और ऊपर की 20-20 सीटों सहित कुल 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी जिससे वह आराम से अपना सफर तय कर सकेंगे.

बाराबंकी के केंद्र प्रभारी एके अवस्थी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस चलने से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही बाराबंकी-लखनऊ के अलावा अयोध्या तक करीब 20 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों के संचालन की योजना है. बाराबंकी डिपो के नवीन बस स्टेशन को इसका स्टॉपेज बनाया जाएगा. बस एनओसी मिलने का इंतजार है. एआरएम जमीला खातून ने बताया कि इलेक्ट्रिक डबल डेकर तीन बसें स्टेशन पर आ गई हैं. रूट निर्धारित करने संबंधित दिशा-निर्देश मिलते ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.