लखनऊ : वक़्फ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष शमीम शम्सी ने आज बड़े इमामबाड़े के खुलने के सम्बन्ध में पत्रकारों से बात की। समाचार पत्रों के अनुसार राजधानी लखनऊ का इमामबाड़ा पर्यटकों के लिये खुलने को तैयार है।
दरअसल, अनलॉक 4 के तहत सामाजिक व पर्यटन स्थल खोलने की बात की गई है जिसके चलते इमामबाड़ा खोलने की बात की जा रही है , वहीं वक़्फ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष शमील शम्सी ने कहा कि इमामबाड़ा धार्मिक नज़रिये से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए पहले यहां पर मजलिसे और इबादत के लिए मंज़ूरी मिले, 100 लोग यहां आकर इबादत करें उसके बाद यहां पर पर्यटन शुरू किया जाए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस बाबत हमने प्रशासन से बात की है और हमे आश्वासन मिला है कि जल्द ही इस पूरे मामले पर सफाई दी जाएगी। फिलहाल आज जो इमामबाड़ा खोलने की जो अनुमति मिली थी उसे रोक दिया गया है।शमील शम्सी ने कहा कि यह बहुत अद्भुत होगा कि धार्मिक स्थलों पर इबादत की आज्ञा ना मिले और पर्यटकों को सैर और तफरीह की आज्ञा दी जाए।