New Ad

पुलिस ने 5 जुवारियो को धरधबौचा भेजा जेल

0 133

बाराबंकी :  नगर कोतवाली अन्तर्गत मे मंगलवार को पुलिस ने एक मकान के बाहर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 5 जुआरियो को गिरफ़्तार कर उनके पास से 530 रु बरामद किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी चौकी के तेजतरार्र इंचार्ज अमित कुमार पाण्डये को मुखबिर की सूचना मिली की शहर के मोहल्ला नागेश्वरनाथ मन्दिर के पास अज़मत के मकान के बाहर कुछ लोग सार्वजनिक स्थान जुआ खेल रहे है जहाँ हज़ारो की हार जीत का दाव लगाया जा रहा है । जिसके बाद अमित ने अपने सिपाही अश्वनी सिंह, सोभनाथ यादव, सौरभ सिंह, सर्वेश यादव के साथ मौक़े पर पहुँच गये

पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे पुलिस टीम ने दौड़ाकर 5 जुवारियो को धरदबौचा बाक़ी कुछ लोग भागने मे सफल रहे । चौकी इंचार्ज अमित ने बताया की इस क्षेत्र मे आयेदिन सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने की शिकायत मिलतीं रहती है । जब पुलिसकर्मी जाते तो इन लोगों को पहले से ही सूचना मील जाती है और भागने मे सफल हो जाते । उन्होंने ये भी बताया की जुआ खेलते वक़्त जुवारियो द्वारा उधर से आने जाने बच्चियों और महिलाओं पर छीटा-कसी की जाती थी । फ़िलहाल पुलिस ने इन जुवारियो के ख़िलाफ़ गम्भीर धाराओं मे जेल भेज दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.