New Ad

मैच के दौरान तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक। आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती

0 186

मैच के बीच तमीम इकबाल के सीने में उठा दर्द, हार्ट अटैक की आशंका के बीच आनन फानन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

लखनऊ: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को मैच खेलते वक्त अचानक दिल का दौरा पड़ा है

 

 

 

 

 

और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में हिस्सा ले रहे थे और इस दौरान फील्डिंग करते वक्त उनकी छाती में दर्द उठा। उन्हें इस वक्त ढाका के बाहर सावर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस 50-50 ओवर के मैच के दौरान तमीम को फील्डिंग के दौरान सीने में दर्द उठ आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने के बंदोबस्त किए गए. मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब की टीम सोमवार को शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैदान पर उतरी थी.

 

तमीम फील्डिंग के दौरान असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उन्हें फजीलाट्यूनेशा हॉस्पिटल ले जाया गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फीजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल हॉस्पिटल की उनकी स्थिति की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 36 वर्षीय तमीम बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़े कद के बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने बीती 20 मार्च को ही अपना 36वां बर्थडे सेलीब्रेट किया है.

 

जैसे ही तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया गया था. लेकिन वह सवार के बीकेएसपी मैदान से इस हेलीकॉप्टर में उड़ान नहीं भर पाए. बाद में उन्हें फजीलाट्यूनेशा हॉस्पिटल ले जाया गया. मैच रेफरी देबाव्रत पॉल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो को यह जानकारी दी है कि 50 ओवरों के मैच की पहली पारी के दौरान तमीम ने यह शिकायत की थी, जिसके बाद तुरंत मेडिकल एक्सपर्ट्स उनके पास पहुंचे.

 

बता दें तमीम ने इस साल जनवरी में चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

बता दें तमीम ने साल 2007 में 17 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. उन्होंने सितंबर 2023 में आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने अपने करियर में 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20I मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 5134 रन, वनडे में 8357 रन और टी20I में 1758 रन बनाए, जिनमें क्रमश: 10, 14 और 1 शतक भा शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.