
फिल्म की स्टार कास्ट मौजूदगी में हुआ गीत लांच
पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म जल्दी आएगी रूपहले पर्दे पर
लखनऊ 23 सितंबर : एम एस फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म मै मुलायम के दूसरे गाने की लॉन्चिंग लखनऊ में की गई । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव की जीवनी पर आधारित इस फिल्म में मुख्य किरदार अमित सेठीे ने निभाया है उन्होंने अपने सशक्त अभिनय से एक महान राजनेता के जीवन के विभिन्न पहलुओं को अभिनीत किया है यह फिल्म जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है ।
लखनऊ के होटल रेडिसन में फिल्म मैं मुलायम के दूसरे गीत की लॉन्चिंग हुई । गीत ‘‘ये है मुलायम‘‘ लीड एक्टर अमित सेठी, एक्ट्रेस सना अमीन शेख , सुप्रिया कर्णिक निर्देशक सुवेंदु राज घोष, निर्माता मीना सेठी मोंडल की उपस्थिति में लॉन्च किया गया । गाने को नवराज हंस ने गाया है और म्यूजिक डायरेक्टर बॉब हैं। गीत मुलायम सिंह जी की वीरता को सलाम करता है। यह बहुत प्रेरणादायक और प्रेरक है। मजबूत संगीत आपको एक पकड़ पाने के लिए प्रेरित करता है और अपने लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए खुद पर विश्वास रखता है। हम अपने पूर्व मुख्यमंत्री के संघर्ष और भावनाओं को सुनकर महसूस कर सकते हैं