अमेठी : राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भी अपना संगठन सृजन तेज कर दिया है। प्रदेश की तरफ से प्रत्येक जिले के छात्र एनएसयूआई विंग को सशक्त करने के लिए अमेठी से शिवेंद्र विक्रम सिंह एवं सौरभ सिंह को फैजाबाद का कार्य सौंपा गया है।कनू भवसिंहपुर, संग्रामपुर निवासी शिवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रों की समस्याओं के निदान, उन्हें बेहतर शिक्षा, सस्ती और सर्व सुलभ शिक्षा के लिए हमने हमेशा आवाज उठाई है।
ताकि युवा सामूहिक रूप से शिक्षा/रोजगार संबंधी वर्तमान समस्याओं पर आवाज उठाकर युवा शक्ति के तेवर का एहसास शासन सत्ता को दिला सके। वर्तमान समय में 46 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर बेरोजगारी दर है। वैकेंसी आती नहीं, आ गयी तो कहीं रिट कहीं धांधली या अन्य कारणों से लटक जाती है।छात्रो में असंतोष है। एनएसयूआई छात्र हित की न्यायसंगत लड़ाई लड़ेगी। इसके लिए मजबूत ढांचा बनाने का कार्य शुरू हो गया है।