New Ad

लखनऊ में एक साथ 54 कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मरीज हुए 160

0 208

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ में एक साथ 54 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 54 केस में से 47 केस जीसीआरजी कॉलेज, बख्शी का तालाब में पिछले 14 दिनों से क्वारेंटाइन में हैं।

दरअसल पिछले दिनों तबलीगी जमात से जुड़े करीब 200 लोगों को शहर की विभिन्न मस्जिदों से पकड़ा गया था। इनमें जो लखनऊ के रहने वाले थे, उन्हें उनके ही घरों में क्वारेंटाइन किया गया, वहीं बाकी करीब पौने दो सौ लोगों को जीसीआरजी कॉलेज, बख्शी का तालाब में रखा गया था। इनकी 14 दिन की अवधि समाप्त हो रही थी, लिहाजा सभी का टेस्ट किया गया। अब इनमें से 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से क्वारेंटाइन और आइसोलेशन प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है।

बता दें लखनऊ के 54 में से बाकी 7 केस शहर के विभिन्न इलाकों से हैं। इनमें सदर बाजार, बनिया मोहाल, हुसैनगंज के बाकी 7 केस हैं। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 160 पहुंच गई है। बता दें इसी तरह आगरा में भी आज 24 नए केस सामने आए हैं। वहीं फिरोजाबाद में 11 और बिजनौर में 7 व सीतापुर में 3 नए केस मिले है। यूपी में कल रात तक जो आंकड़ा 849 था, इन नए केसों के आने के बाद 948 तक आंकड़ा पहुंच गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.