New Ad

कलयुगी दो बेटों ने बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा, गिरफ्तार

0 195
Audio Player

लखनऊ : शहर में कलयुगी बेटों ने रिश्तें और मर्यादा की सारी सीमाए लांघ दी। कहते है कि बेटे पिता के बुढ़ापे की लाठी होते है। लेकिन यहां कुछ अलग और उल्टा ही देखने को मिला। जहां दो बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा। बता दें ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बेटे अपने 70 साल के बुजुर्ग पिता को सड़क पर घसीट रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है

बताया जाता है कि सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक एक बुजुर्ग को बड़ी बेरहमी से सड़क पर घसीटते नजर आ रहे हैं। आसपास लोग खड़े भी हैं, लेकिन सभी मूकदर्शक बने खड़े हैं। ये वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच की गई। पुलिस ने जब जांच की तब पता चला कि ये घटना 22 सितंबर को देर शाम दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी की है

पुलिस के मुताबिक तहकीकात में यह बात भी सामने आई कि ये बेरहम युवक कोई और नहीं, इसी बुजुर्ग के बेटे हैं। पुलिस ने दोनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। आरोपी बेटों ने घटना की वजह पिता को शराब की लत बताया है। पिता हर दिन शराब पीकर घर आता है। जिससे वे आजिज आ गए थे

पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटों ने पूछताछ में बताया है कि घटना के समय भी पिता देर शाम एक पड़ोसी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने से मना कर बेटों ने घर जाने को कहा तो बाप गाली-गलौज करने लगा। बेटों ने पुलिस को बताया कि वे बुजुर्ग पिता को हाथ-पैर पकड़कर वहां से उठाकर घर ले जा रहे थे। जिसका वीडियो बनाकर एक दुकानदार ने सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.