New Ad

बीते 24 घंटे में देश में आए 86 हजार से अधिक नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 57 लाख के पार

0 192
Audio Player

लखनऊ : देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दूसरा दुनिया का सबसे प्रभावित देश है। गुरुवार को भी देश में कोरोना वायरस के 86,508 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,129 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार पहुंच गया है

मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8 6,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,129 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 57 लाख के ऊपर पहुंच गई है। देश में कुल कोविड मामले 5,732,519 हो गए हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 है जबकि 46,74,988 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं 91,149 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है

देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। आंकड़ो के अनुसार देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों को 16.86 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे

रतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में सितंबर महीने में अब तक COVID-19 के 21,11,273 नए मामले सामने आए हैं। 19,00,186 लोग ठीक हुए हैं। 26,680 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह बात भी गौर करने वाली है कि 2 सितंबर से अब तक लगातार रोजाना 1000 से ज्यादा मौत हो रही हैं। बताते चलें कि देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है

Leave A Reply

Your email address will not be published.