New Ad

नाना को facebook पर हुआ प्यार, प्रेमिका को पाने के लिए किया एक मासूम का अपहरण

0 195
Audio Player

लखनऊ : प्रयागराज के संगम नगरी में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक नाना को फेसबुक पर एक युवती से प्यार हो गया। फिर फेसबुक प्रेमिका को पाने के लिए नाना ने अपने ही 15 महीने के नाती का अपहरण कर लिया और बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी। मासूम के अपहण की जानकारी होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया

दरअसल 15 माह के बच्चे का उसके रिश्ते के नाना नन्हे ने ही अपहरण कर लिया था। नन्हे सऊदी अरब में रहता था और फेसबुक पर उसकी करेली की एक फेसबुक की लड़की से दोस्ती हो गई। नन्हे पहले ही शादीशुदा था लेकिन उसने अपनी फेसबुक फ्रेंड को शादी के लिए राजी कर लिया। इस बीच वह भारत आया और अपने भांजे सलमान को लड़की के पास शादी का प्रस्ताव लेकर भेजा

यहां कहानी ने नया मोड़ ले लिया। अपने मामा नन्हे की शादी का प्रस्ताव ले जाने वाले सलमान की भी उस फेसबुक फ्रेंड से दोस्ती हो गई। इसके बाद लड़की ने नन्हे से दूरी बना ली। नाराज नन्हे ने अपने भांजे सलमान से बदला लेने की सोची। उसने सलमान के 15 माह के भांजे का 22 सितम्बर को अपहरण कर लिया और सलमान को फोन कर अपनी फेसबुक फ्रेंड को वापस करने की मांग करने लगा

बच्चे के अपहरण की जानकारी जब उसके पिता करेहदा निवासी मंसूर अली को हुई तो उसने पुलिस में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। 48 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है। पुलिस ने मुख्य अपहरणकर्ता नन्हे और उसके साथी दिलदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब दोनों ही आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी किए जाने पर पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.