पलियाकलां-खीरी: बड़े महानगरों से दुधवा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाली रोड़ों का बड़ा हिस्सा बद से बदतर हालत में पहुंच चुका है। पलिया निघासन रोड पलिया से नौगवां तक और भीरा पलिया रोड पलिया से भीरा तक कई किलोमीटर इतनी जर्जर हो गई है कि आए दिन इन रोडों पर लोगों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि रोडें गड्ढों में तब्दील हो गई है और जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हुए हैं
पलिया निघासन स्टेट हाईवे रोड पलिया से मझगईं तक पलिया बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। आए दिन वाहन इन गड्ढों के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे इनके चालक व उस पर सवार लोग गंभीर घायल हो रहे हैं। वहीं पलिया से भीरा तक रोड की स्थिति खासा जर्जर हो चुकी है जिसके चलते कुछ किलोमीटर का सफर करने में ही लोगों को काफी समय लग जाता है। ग्रामीण रामस्वरूप, नेकराम, अवधेश कुमार व विनोद सिंह आदि ने बताया कि कई बार उन लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से जर्जर रोड को ठीक कराने की मांग की गई। लेकिन उनकी इस बड़ी समस्या पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा विधायक रोमी साहनी से खासा उम्मीदें हैं कि वह जल्द उक्त झज्जर रोड से उन्हें मुक्ति दिलाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि निघासन रोड को लेकर वह जल्द सांसद अजय मिश्र टेनी से मुलाकात करेंगे और अपनी समस्या रखेंगे।