New Ad

उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, बीएलओ से लिया जाय काम!

0 102

महराजगंज रायबरेली :  कोविड-19 सर्वे एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना क़े कार्य मे लगे शिक्षको से बी.एल.ओ ड्यूटी भी कराए जाने से शिक्षको मे आक्रोश देखा जा रहा। मामले मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ क़े पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को सौपा है

सोमवार को दिए गए ज्ञापन मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ क़े ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह ने बताया क़ी कोरोना महामारी को देख सीएमओ द्वारा कोविड सर्वे क़े लिए शिक्षको क़ी ड्यूटी करायी जा रही तो वही जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मे पारदर्शी वितरण हेतु कोटे क़ी दुकानों मे शिक्षको को बैठा नोडल का कार्य लिया जा रहा। हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने क़े लिए बीएलओ ड्यूटी क़े लिए शिक्षको क़ी सूची जारी क़ी गयी जिनमे उन शिक्षको का नाम भी है जो कोविड सर्वे एवं राशन वितरण में पहले ही ड्यूटी दे रहे।

अब ऐसे में दो जगह एक ही शिक्षक द्वारा कार्य करना कैसे संभव है। मामले में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने बताया क़ी सूची का अवलोकन कराया जाएगा वही बीओ सुरेश कुमार ने बताया क़ी पूर्व में ही बीएलओ ड्यूटी क़े लिए सूची फीड कराई गयी थी किन्तु उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का हल निकाला जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ क़े हेमंत कुमार, राकेश गौतम, दीपक कुमार, आलोक सिंह, आशीष प्रताप सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.