New Ad

जनसेवा ही पारिवारिक परम्परा रही है, आगे चलती रहेगी: अदिति सिंह

0 199
Audio Player

महराजगंज रायबरेली:  क्षेत्र में लगातार चल रहे जन संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी सदर विधायक अदिति सिंह ने बछरावां विधानसभा में आने वाले अमावां ब्लॉक के पहरावां, ओया, वसालत नगर मजरे अशर्फाबाद, पहरेमऊ चैराहा व सदर विधान सभा के बहादुर नगर गांव का दौरा कर जनता से उनकी समस्याओं को जाना। उन्होने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के इन गांवों के कट जाने से पारिवारिक रिश्ते समाप्त नही हुए हैं पिताजी के बनाये रिश्ते सच व ईमानदारी की बुनियाद पर टिके हैं जिन्हे आगे बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी ही नही परम्परा भी है। क्षेत्र के हर सुख- दुख में मैं व मेरा परिवार उन लोगों के साथ सदैव खड़ा रहेगा और पिताजी की तरह मैं भी इन रिश्तो को सच्चाई व ईमानदारी से निभाती रहूंगी

उन्होने कहा कि पूरा क्षेत्र इस बात का गवाह है कि मेरा परिवार सदैव दलित, शोषित, पीड़ित व गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने वाला व उनके सुख दुःख में साथ खड़ा रहा है और आगे भी मैं व मेरा परिवार पारिवारिक परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य करता रहेगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सबसे पहले हमें अवगत कराये और आपकी समस्या हमारी अपनी समस्या होगी जिसे सुलझाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भगौती सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त, ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, रामखेलावन, सन्तोष सिंह, राजू प्रधान, मंशूर हसन, अशोक यादव, दिनेश यादव, गंगाराम, अशोक कुमार, जियालाल, रमेश कुमार आदि दर्जनों प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.