New Ad

अवैध रूप से ऐहार टोल प्लाजा में की जा रही वसूली!

0

एक वर्ष से एनएच 332 बंद ,फिर भी की जा रही वसूली।

रायबरेली : सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध रूप वसूली पर पाबंद लगा दिया था। लेकिन सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए ऐहार टोल प्लाजा पर अवैध वसूली की जा रही है।बानगी के रूप में पहुच कर आसानी से देखा जा सकता है। वही योगी सरकार ने किसी भी कार्यदायीं संस्था को अवैध वसूली न करने का फरमान जारी कर दिया था। लेकिन सरकार के इस फरमान को एनएच के मुलाजिमों ने हवा हवाई बना दिया

हम बात करते हैं रायबरेली के ऐहार टोल प्लाजा की जहां पर दबंगई के बल पर कार्यदायीं संस्था द्वारा ज़बरन आने-जाने वाले वाहनों से वसूली की जा रही है

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 332 ऐहार स्थित टोल प्लाजा पर कार्यदायी संस्था ने मानक से अधिक टोल टैक्स की वसूली की जा रही है। जबकि नेशनल हाईवे पूरी तरह से चालू नहीं है। लालगंज का रेलवे ब्रिज बंद पड़ा है। सेमरपहा से लेकर गोविंदपुर वलौली तक रोड ध्वस्त है। जब टोल रोड पूरी तरह से चलने लायक नहीं है। तो टोल पर टैक्स किस बात का वसूला जा रहा है। रायबरेली जिले के लालगंज में रेलवे ब्रिज खराब होने के चलते पूरी तरह बंद है। टोल प्लाजा पर आखिर वसूली किस बात के लिए की जा रही है। बीते एक वर्ष से रेलवे ब्रिज खराब होने के चलते एनएच मार्ग बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क से आवागमन मजबूरी में किया जा रहा है। लालगंज के अंदर जाम व गड्ढा युक्त सड़कों से वाहनों के गुजरने से न केवल आम जीवन प्रभावित हो रहा है। बल्कि गड्ढों में फंसकर आये दिन गाड़ी बिगड़ जा रही है। जब इस विषय मे एनएचआई के अधिकारियों का कहना है कि टोल प्लाजा का ठेका महंगे दर पर लिया गया है। इस लिए अधिक वसूली करके भरपाई होगी

वही जब इस विषय में एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। हमने संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.