New Ad

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों के साथ की बैठक

0 125

बाराबंकी :  शहर के नगर संसाधन केन्द्र में एबीएसए सहित सभी संकुल शिक्षकों एवं एसआरजी, एआरपी, डायट प्रवक्ता ने मीटिंग की। जिसमें एबीएसए जैनेन्द्र कुमार ने नगर के समस्त विद्यालयों की साफ सफाई रसोइयों के माध्यम से करवाने और विद्यालय अनिवार्य रूप से बुलाने के लिए कहा। उन्होंने विद्यालयों में बागबानी तथा कायाकल्प के कार्य पर भी जोर दिया। इसके साथ-साथ प्रत्येक विद्यालयों में वाॅल पेंटिंग का कार्य करवाया जाए। साथ ही प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका के फ्लैक्स भी लगवाने पर जोर दिया। समस्त स्टॉफ को दीक्षा एप को मानव सम्पदा से मर्ज करने के लिए कहा और रीड अलॉन्ग एप भी डॉउनलोड किये जाने के लिए कहा

साथ ही प्रेरणा लक्ष्य के हिसाब से समय सारिणी तैयार करें और समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं विषय सम्बन्धित टीएलएम अनिवार्य रुप से बनाना सुनिश्चित करें। निरंतर बच्चों के अभिभावक से आॅन लाइन शिक्षण कार्य का फीड बैक लेते रहें। अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सही किया जा सके। इससे बच्चों को यह महसूस होगा कि वह विद्यालय से जुड़े हुए हैं औार प्रतिदिन का कार्य एक डायरी में नोट करते रहें। आने वाले समय में जब विद्यालय पुनः खुलेंगे तब समस्त बच्चों को एक परीक्षा वर्कशीट दी जायेगी। जिससे बच्चों का आकलन किया जायेगा कि उन पर वास्तव में कितना कार्य किया गया। समस्त स्टाॅफ ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, आधार शिला इन तीनो माड्यूल का नियमित अध्य्यन करते रहें। इससे उनको अपने कार्य के प्रति पूरी जानकारी रहेगी। इन्ही के आधार पर आगे का शिक्षण कार्य होना है। विद्यालय में रीडिंग कार्नर एवं पुस्कालय अनिवार्य रुप से तैयार करें। शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत आउट आॅफ स्कूल बच्चों के शत प्रतिशत चिन्हांकन व नामांकन के लिये भी जोर दिया। मीटिंग में मुख्य रुप से डाॅयट मेण्टर कीर्ति अवस्थी, अकादमी रिसोर्स पर्सन (एआरपी) ऋषि कुमार वर्मा, अरुण कुमार, मंजुला सिंह, संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र के साथ साथ एसआरजी पद्म्जा त्रिपाठी भी मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.