अमेठी : जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में बीती रात 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस वारदात को रात में करीब साढ़े तीन बजे अंजाम दिया गया. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी गौरीगंज सहित पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई है
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म सिंह का पुरवा निवासी श्रीकृष्ण श्रीवास्तव पुत्र दौलत लाल श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के रामपुर में रह कर कमाते खाते थे। बताया जाता है कि इनके परिवार में भाइयों एवं उनके परिवार के अलावा और कोई भी नहीं था। मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद यह अपने घर वापस आए थे और तब से यही रह रहे थे। अभी पिछले एक हफ्ते से यह अपने घर से अपनी भांजी के ससुराल गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महिमापुर गांव गए हुए थे और वहीं पर रह रहे थे। तभी बीती रात लगभग 3:30 बजे घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय श्री कृष्ण श्रीवास्तव की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। जैसे ही इस बात की सूचना घर वालों तथा गांव वालों को लगी गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी
ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपनी भांजी को बहुत मानते थे। इसलिए आए दिन वहां आते-जाते थे और रहा करते थे। कहा जा रहा है की भाइयों से संपत्ति का विवाद चल रहा था। इनकी संताने ना होने के चलते भाई बंधु इनकी संपत्ति हासिल करना चाहते थे। उनको इस बात का अंदेशा था कि कहीं वह अपनी जमीन जायदाद भांजी को ना दे दें। कहीं ना कहीं इसी के चलते उनकी हत्या हुई है अर्थात हत्या की वजह जमीनी विवाद निकल कर आ रहा है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी तक पुलिस महकमे ने नहीं किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।