
लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के राम प्रसाद खेड़ा में एक 55 वर्ष महिला ने फांसी लगाई!
लखनऊ: महिला का नाम अनीता चौहान पत्नी राजकुमार उम्र 55 वर्ष है!मृतक अनीता की 4 बेटी और 1 बेटा है!
सूत्रों के अनुसार अनीता अपनी एक पुत्री के तलाक के कारण परेशान रहती थी!लखनऊ के मानक नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर PM के लिए भिजवाया!!पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी!!