लखनऊ : प्रदेश सरकार मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू कर दिया है। ताकि पुलिस महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशील बनी रही। लेकिन विभाग के कुछ कर्मचारी इस संवेदनशील पुलिसिंग की धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं। आशियाना थाने में तैनात एक सिपाही ने पीड़ित युवती के साथ भी ऐसे संवेदनहीनता का कृत्य किया। पीड़िता थाने में फरियाद लेकर पहुंची। इसके बाद उसके नंबर पर थाने में तैनात एक सिपाही ने अश्लील मैसेज भेजकर चैटिंग शुरू कर दी। युवती ने सोशल मीडिया पर सिपाही की चैटिंग वायरल कर दी। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं शिकायत मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही की शिनाख्त करानी शुरू कर दी है।
पुलिसवालों की आशिक मिजाजी महिला फरियादियों के लिए मुसीबत बन रही है। राजधानी के आशियाना थाने में तैनात एक सिपाही की हरकतों से परेशान युवती ने सोमवार को उसके अश्लील मैसेज के चैट वायरल कर दिया। हालांकि उसने आरोपी सिपाही का नाम नहीं बताया है। उसके मोबाइल नंबर को युवती ने पुलिस के नाम से सेव किया था। इस मामले की जानकारी होने पर आशियाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा के मुताबिक आरोपी सिपाही के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आशियाना की युवती का किसी से रुपयों के लेनदेन का विवाद है। इसी की शिकायत लेकर वह थाने गई थी। दो दिन पहले वह थाने पहुंची।
आरोप है कि सिपाही ने उसे कॉल कर बुलाया था। लेकिन वह नहीं मिला। इस युवती वापस चली गई। शाम को उसी सिपाही ने वाट्सएप पर मैसेज भेजा। युवती ने कोई जवाब नही दिया। युवती के मुताबिक रात में फिर सिपाही अश्लील मैसेज करने लगा। विरोध पर धमकी देने लगा। सुबह युवती ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। परिजनों ने बदनामी होने की बात कहकर युवती को चुप करा दिया, लेकिन सिपाही अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसे लगातार मैसेज भेजता रहा।
सिपाही की अश्लील चैटिंग को युवती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ उसने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को ट्वीट किया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवती और आरोपी सिपाही के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पीड़िता के थाने आने व उसके मामले की जानकारी होने केबाद चैटिंग व सिपाही की भी जानकारी कर ली जाएगी। हालांकि जिस तारीख को युवती आने की बात कह रही है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। उस दिन तैनात सभी सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में देर शाम को थाने में सभी सिपाहियों की बैठक भी बुलाई गई थी।