कानपुर : थाना कोहना क्षेत्र के अंतर्गत कटरी से सटे भनावन पुरवा गाँव निवासी राकेश निषाद की चार वर्षीय पुत्री शिवांगी सोमवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार डंफर ने मासूम को रौंद दिया जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।