कुछ महीने पहले मेला देखने गई पत्नी को पति ने मारा था गंगा नदी में धक्का पुलिस ने पति को पकड़ कर भेजा जेल
बांगरमऊ : मेला देखने गयी पत्नी को धक्का मार कर गंगा नदी की धारा में फेंकने के आरोपी पति को कोतवाली पुलिस ने आज अदालत में पेशकर जेल भेज दिया । जनपद हरदोई अंतर्गत थाना कासिमपुर के गांव अल्लीपुर निवासिनी नंदनी पुत्री रामकेशन ने करीब 6 माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीखेड़ा निवासी सुदीप पुत्र कन्हैया लाल से प्रेम विवाह कर लिया था।नंदिनी बीते 19 सितम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर मेला देखने गांव की ही सुनैना यादव,आरती गौतम व पड़ोस की एक भाभी व अंकुल यादव आदि के साथ यहां के नानामऊ गंगा तट पर गयी थी।जहाँ उसका पति भी मिल गया।
काफी देर तक मेला घुमाने के बाद पति सुदीप उसे बहाने से गंगा पुल पर ले गया और धक्का देकर नंदिनी को गंगा की तेज धारा मे फेंक दिया था। नंदनी की बड़ी बहन सुभाषिनी पत्नी रविंद्र कुमार ने नंदिनी के पति सुदीप के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों द्वारा गंगा नदी में नंदिनी के शव की खोज की गई थी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। घटना के बाद नंदिनी का पति खाड़ी देश भागने की फिराक में लखनऊ जा रहा था। लेकिन लखनऊ पहुंचने से पहले पुलिस ने उसे रास्ते से ही दबोच लिया था। आज पुलिस ने नंदिनी के अपहरण में नामजद अभियुक्त सुदीप की गिरफ्तारी की विधिक कार्रवाई कर उसे अदालत उन्नाव भेजा दिया।