
देवी जागरण का हुआ भव्य आयोजन, माता के भक्तिमय भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
सोनभद्र:लोकमंगल कामनाओं के लिए सोमवार की देर रात्रि समाज सेवी राजकुमार अग्रवाल द्वारा नगर के इमरती कालोनी के सामने स्थित अपने आवास पर माता के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें जय मां गायत्री जागरण ग्रुप के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा, सुरज गुप्ता व छोटू शुक्ला ने मंगलवार की भोर तक एक से बढ़कर एक भजनों, गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान राजकुमार अग्रवाल पत्नी रोशनी अग्रवाल द्वारा विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर किया। इसके बाद मंच संचालन कर रहे सुरज गुप्ता ने गणेश वंदना के गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गायकों ने हनुमान भजन मैं रंग लिया तन मन लाल लाल श्री राम के लिए, चलो बुलावा आया है माता रानी ने बुलाया है, ,आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा एवं मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जैसे भजनों का गायन कर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
और यह सिलसिला भोर तक जारी रहा। इस दौरान कलाकारों ने हनुमान जी, राधे कृष्ण सहित देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं जागरण के अंत में मां तारा देवी की दिव्य कथा सुनाई गई जिसे सुनकर वहां उपस्थित लोग भक्ति के रस में डूब गए। इसके बाद मां भवानी की दिव्य आरती के साथ माता का जागरण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इंद्रदेव सिंह, अजीत सिंह भंडारी, रविंद्र केसरी, सुशील पाठक, अशोक गुप्ता, घनश्याम सिंघल, पवन जैन, श्रीकांत दुबे, शिशु तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, अमित, सुमित, नमित, रोहन, शानू, रिंकू, वैशाली, सीमा, नेहा, कुहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।