New Ad

टोल प्लाजा पर एआरटीओ कुशीनगर एवं एआरटीओ देवरिया द्वारा संयुक्त रूप से किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ।  

0

 

कुशीनगर  :  सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने की श्रृंखला में आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को हेतिमपुर टोल प्लाजा पर एआरटीओ कुशीनगर एवं एआरटीओ देवरिया द्वारा संयुक्त रूप से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले चालकों परिचालकों के सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के साथ-साथ कोविड संबंधित जांच भी कराई गई। आज के इस शिविर में जनपद कुशीनगर के यातायात प्रभारी श्री परमहंस एवं उनकी यातायात पुलिस की पूरी टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर लगभग 178 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया गया तथा उनके उपचार हेतु दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया।

 

जनपद कुशीनगर एवं देवरिया की संयुक्त स्वास्थ्य दल  द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी देवरिया राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ कुशीनगर संदीप कुमार पंकज ,यातायात प्रभारी श्री परमहंस तथा टोल प्लाजा के महाप्रबंधक श्री आई के सिंह के द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.