New Ad

यूपीएस के विरोध प्रदर्शन में दिखा जनसैलाब।

यूपीएस के विरोध प्रदर्शन में दिखा जनसैलाब।

0 45

उन्नाव:  नई यूनिफाइड पेंशन नीति के विरोध में मंगलवार को समूचे जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालयों

 

 

पर शिक्षण समय के उपरांत NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर यू पी एस के विरोध में प्रतियां जलाईं गई।उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा के परिसर में न्यायपंचायत के शिक्षकों शशि देवी,आरती देवी,प्रीति चक, आरती सिंह,लक्ष्मी देवी, रमनजीत कौर,शाहें खुबा और प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला एवं मांडलिक मंत्री/ अध्यक्ष संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उन्नाव डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रतियों का दहन कर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध दर्ज किया।

 

 

फतेहपुर 84 मे बीआरसी कार्यालय पर ब्लॉक के शिक्षको एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने भी UPS नोटिफिकेशन के विरोध में एकत्रित होकर UPS मुर्दाबाद,NO NPS NO UPS,UPS GO BACK के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया व प्रतीकात्मक प्रतियां जलाईं। अटेवा औरास इकाई संयोजक प्रदीप यादव,एवं अनेकों शिक्षक भी उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार एवं महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अटेवा के जिला संयोजक अर्पित मिश्र के साथ पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रत्येक आंदोलन में पूरी कार्यकारिणी का साथ होना बताया।पीएसपीएसए के पदाधिकारियों में अतुल साहू, दीपेंद्र शर्मा,कौशल किशोर, नितिन शर्मा,राजदीप भटनागर, मनीष यादव, मनोज पटेल,शिव दर्शन वर्मा, अमित तिवारी, मनोज कुमार, हरिकिशोर मिश्र, अमित नागी, सौरभ वैश्य, प्रभाकर सिंह, सुरेन्द्र, विकास भारती, अनुज शुक्ल, आदित्य पाल आदि ने भी यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रतियों का दहन कर विरोध दर्ज किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.