सलमान खान को लॉरेंस से बचाएगा एक झिंगुर आदमी!
A Drunk man makes a video on salman khan and lawrence bishnoi
LAWRENCE BISHNOI: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम अब हर किसी की जुबान पर है।
गुजरात की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर ने सलमान खान (Salman Khan) को मारने की धमकी दे रखी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बाद अब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस सनसनी बना हुआ है।
अब यूपी के रायबरेली के रहने वाले एक मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉरेंस को धमकी देता नजर आ रहा है। हालांकि धमकी देने वाले की हालत और स्टाइल देखकर यूजर्स मौज ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक युवक का वीडियो रविवार को वायरल हुआ था, जिसमें युवक लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए कह रहा है कि सुन लॉरेंस बिश्नोई 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो 5 हजार शूटर मैंने भी बॉम्बे में भेज रखे हैं।
एक भी शूटर बचकर नहीं जाएगा। सलमान भाई को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा लॉरेंस। तुम्हारी तो जेल में ही हत्या होगी। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए रायबरेली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रायबरेली जिले के थाना लालगंज के दीपेमऊ गांव के रहने वाले इमरान (27) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया युवक सेक्टर-5 तेलीबाग लखनऊ में रहता है। लखनऊ में रहकर पेटिंग का काम करता है। उसने नशे की हालत में सलमान खान के समर्थन में वीडियो बनाया था और बाद में 25 अक्टूबर को वीडियो डिलीट भी कर दिया था, लेकिन उसका यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। इस हत्याकांड में अब तक कई गिरफ्तारी हो चुकी हैं। फिल्म स्टार सलमान खान भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर माने जाते हैं। उनके घर की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।
वायरल हुए वीडियो में यूजर्स ने खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि
खाने को चने नहीं, ##### मांगे जायफल!! तनख्वाह साढ़े पांच सौ, कांधे पे टांगे रायफल।
वहीं, किसी ने लिखा- मान ना मान झींगुर पहलवान! लॉरेंस बिश्नोई के नाम की लूट लगी है। हर कोई ऐरा ग़ैरा नत्थू खैरा लारेंस बिश्नोई के नाम का “उपयोग” कर रहा है! उपहास मजाक बना दिया है।
विद्यार्थियों के लिए इतने लाख की छात्रवृत्ति की राशि जारी की: UP CM YOGI