बाराबंकी : भारतीय समाज सेवा संघ एक की बैठक संघ संस्थापक/अध्यक्ष भास्कर यादव की अध्यक्षता में आहूति की गयी जिसमे समस्त पदाधिकारियो एंव कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । संस्थापक/अध्यक्ष ने सर्व प्रथम लगातार बढ रहे कोरोना के मामलो पर चिन्ता वयक्त की . कहा कि जल्द ही बाराबंकी मे टीम का पुनः गठन जल्द से जल्द किया जाए आर कहा कि जैसा कि सभी को पता है कि करोना के केस लगातार बढ़ रहे है उसके लिए लोगों को जागरुक किया जाये जिससे कि वे सावधानी बरते ताकि पुनः लाकडाउन की स्थिति ना आये।
मीटिंग में होली मिलन समारोह की तारीक 4 अप्रैल निश्चित की गई। बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रमौलि शुक्ल, प्रदेश महासचिव रमाकान्त मिश्र, लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित कौशल, नगर अध्यक्ष संजय शुक्ला, अध्यक्ष/संस्थापक निजी सचिव दिनेश पाल, राम सजीव यादव, राजकिशोर यादव सहित आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।