
लखनऊ : होटल लेवाना प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है कि इसका नक्शा 2002 में रिजेक्ट हो गया था। रिजेक्ट होने के बाद होटल बन गया। होटल वालो का कहना है की गंज commerical इलाका है तो परमिशन की जरूरत नही लगी और होटल खड़ा हो गया। एलडीए के कागजों में किसी सुनिल सोई के नाम जगह है।