
जनपद कौशाम्बी सराय अकिल, जैसा की कल सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम शत प्रतिशत आ गया है वही सराय अकिल रक्सराई गांव में स्थित ए.आर.के कान्वेंट स्कूल में पढ़े बच्चों ने भी बाजी मारी। जिसमें हाई स्कूल में प्रियांशी कुशवाहा ने 97% के साथ स्कूल में प्रथम स्थान ला कर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया। वही अर्शिन सिद्दीकी ने 90% एवं दीपेंद्र मिश्रा ने 89.6% और वैष्णवी पाठक 81.6% अंशुमन सिंह ने 81.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया वही विद्यालय के चेयरमैन राजेश कुमार कुशवाहा एवं मैनेजर अमित कुमार कुशवाहा और प्रधानाचार्य शूभा भट्टाचार्य ने टॉप आए बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुंह मीठा कराकर बधाइयां दी। वही बच्चों ने कहां की हम भाग्यशाली हैं जो हमें इतने अच्छे स्कूल में पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आज अध्यापकों के अच्छे सपोर्ट और व्यवस्थाओं के कारण हम इतने अच्छे मार्क्स ला सके हैं हम इसी स्कूल में पढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।