लखनऊ : के अमीनाबाद क्षेत्र में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास के उद्देश्य से चलाई जा रही नई रोशनी योजना के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेशन एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित द्वितीय छह दिवसीय कार्यशाला में 25 अल्पसंख्यक महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें सभी प्रशिक्षु महिलाओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने कहा कि एक सशक्त समाज के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत ही आवश्यक है I
इस अवसर पर नेशनल इंटीग्रेशन एंड एजुकेशनल सोसाइटी के कोषाध्यक्ष नजर मेहंदी ने कहा कि महिलाओं में समाज के प्रति सहभागिता एवं नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए, जिससे वह केवल अपना ही नहीं समाज का भी भला कर सके इस कार्यक्रम में उपस्थित रेडियंस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की sadhvi gupta ने महिलाओं के कानूनी अधिकार, स्वच्छता, आत्मविश्वास, जागरूकता जैसे विषयों पर महिलाओं से चर्चा कीऔर उनकी समस्याओं का समाधान किया I इसके अलावा महिलाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया I
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आफरीन रहमान और आफरीन फातिमा ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए I कार्यक्रम का समापन अल्पसंख्यक महिलाओं को पुरस्कार और नई रोशनी प्रमाण पत्र के साथ 600 रुपए का वजीफा वितरित करने के साथ हुआI