
कुशीनगर : अर्थ एवं संख्या विभाग के कार्यों/ योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई
समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अपर संख्याधिकारी से उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के संबंध में पुछ ताछ करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए गए। इसी क्रम में अपर संख्याधिकारी द्वारा 400 (आइटम)सामानों के फुटकर भाव कलेक्ट करते हुए कम्पाइल उपरांत डाटा को ऑनलाइन किए जाने की जानकारी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह का कंज्यूमर डेटा बनाकर सीडीओ सहित कार्यालय जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए। इसके अलाव जिला योजना,पूर्वांचल विकास निधि,प्रभारी मंत्री जी से संबंधित डाटा एकत्र किए जाने,फैमिली आईडी ,सामाजिक आर्थिक विकास पुस्तिका, ब्लॉक स्तरीय बुकलेट,पेंशन,आईजीआरएस, त्वरित विकास योजना,नेशनल सैंपल सर्वेक्षण आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी सर्वेक्षण का कार्य होता है उसे विगत सर्वेक्षण को प्रदर्शित करते हुए प्रारूप पर हमे और सीडीओ को भी उपलब्ध कराई जाय, जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सूचना विभाग से जब भी मांगी जाती है तो संबंधित विभागों से कलेक्ट कराई जाती है, जब की अर्थ एवं संख्या विभाग के पास सभी विभागों के कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का डाटा वर्षवार, विकास खंडवार, विधानसभा वार बना कर रखें तथा उसी में प्रत्येक माह अद्यतन रिपोर्ट एडिट करें।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 से 8 वीं आर्थिक गणना की जाएगी, जिसके अंतर्गत हर परिवार की आर्थिक गणना होगी, जिलाधिकारी ने उक्त आर्थिक गणना हेतु कर्मियों को सही ट्रेनिंग दिए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पुछ ताछ करने पर डीएसटीओ द्वारा बताया गया पत्रिका updes वेबसाइट पर पत्रिका अपलोड है, जिसे कोई भी पढ़ सकता है।
बैठक दौरान जिला गजेटियर से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा आधार अनुश्रवण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, अधि0 अभि0 लो0नि0वि0, सहित समस्त अपर संख्याधिकारी/सहायक संख्या अधिकारी सहित सभी संबंधित उपस्थित रहे।