जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आज समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
कुशीनगर: जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आज सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, दुग्ध समिति,जल निगम एवं विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई खण्ड अभियंता से पुराने पुलिया के मरम्मत तथा नए पुलिया के निर्माण हेतु प्रपोजल व डीपीआर बनाने के संबंध में जानकारी ली गई तथा आदर्श नहर में कौन-कौन से पुलिया एवं कितने किलोमीटर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। इसके संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया आदर्श नहर के अंतर्गत कुशीनगर नहर का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर है एवं छोटे-छोटे पुलिया का निर्माण हेतु प्रपोजल बनाकर प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आदर्श नहर में चल रहे निर्माण नहर का सर्वे कराकर एवं छोटे-छोटे पुलिया का निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए। सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता से नहरों की सफाई, नहरों में पानी व नहरों की कटान आदि की जानकारी ली गई। नहरों की साफ सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
नलकूप के संबंध में जिलाधिकारी ने 3 महीने में स्वीकृत हुए नलकूपों की संख्या एवं उसमे लगने वाले समय के बारे में जानकारी ली ।संबंधित एक्सईएन ने बताया कि 3 महीने पहले 28 नलकूप स्वीकृत हुए जिसके सापेक्ष 7 जगह काम चल रहा है तथा जल्द ही अपूर्ण नलकूपों की कार्य को पूर्ण करा दिया जाएगा।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय समृद्धि योजना की प्रगति ,उसके लाभ के बारे में जानकारी ली।जनपद में योजना के अंतर्गत खुदवाए गए 40 तालाबों तथा नदी नालों के किनारे पेरीफेरल बांध तथा पक्के निर्माण कार्य करने के संबंध में निर्देश दिए ताकि नदी एवं नालों से हो रहे कटान को रोका जा सके व मिट्टी का कटान रुकेगा तथा उत्पादकता बढ़ेगी और अगली बैठक तंक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर लेने का निर्देश दिये।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सीड/बीज उत्पादन क्षमता एवं स्थान के बारे में पूछताछ की ।संबंधित अधिकारी ने बताया की 4 स्थानों पर रामपुर, हाटा , गोनही आदि में कार्यरत सीड प्रोडक्शन में लगे श्रमिकों की संख्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। फॉर्म्स पर श्रमिकों की संख्या कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं अगली बैठक में नर्सरी की फोटो, लगे हुए श्रमिको की फोटो भी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यरत 14 राजकीय बीज भंडार, परिवहन एवं पल्लेदारी, कपास एवं बिनौला के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रयोग में लाए जाने वाले बीज बुआई और एजेंसी के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने 62 दुग्ध समिति एवं इसमें रोजगार विजन के बारे में जानकारी लेते दुग्ध संस्थान के द्वारा फैक्ट्री लगाने हेतु प्रस्ताव के बारे में निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत कार्यदाई संस्था व विभाग पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा प्रथम चरण में 56 करोड़ की अनुमानित लागत के कार्यों की अद्यतन प्रगति ली एवं डिविजनल लेवल पर हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रत्येक डिवीजन स्तर पर लक्ष्य के अनुरूप कार्य को कंप्लीट करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने कहा अगर किसी स्थान /साइड पर समस्या आती है तो उसका डिवीजन लेवल पर तुरंत निस्तारण करें साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत अपने क्षेत्र में प्रत्येक जे.ई. वाइज काम को निर्धारित करते हुए साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।साप्ताहिक रिपोर्ट में पॉल कितने लगे हैं ,एलटी लाइन की तारे कितनी बिजी हैं इसकी भी अद्यतन प्रगति प्रस्तुत करें। श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए एजेंसी से कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही ओवरहेड टैंक निर्माण, रेट्रो फिटिंग कार्य, ट्यूबवेल सोलर पंप हाउस निर्माण तथा बोरिंग एवं ड्रिलिंग एवं जल आपूर्ति के संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम, ऐ . ई.,अवर अभियंता जल निगम से पूछताछ की। कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं जिन एजेंसी के स्तर पर निर्माण कार्य लंबित हैं उनसे श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए तथा समय से अधिक लंबित रहने पर उन पर पेनाल्टी लगाने हेतु निर्देश दिए। प्रत्येक सप्ताह के अपने स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे तथा जिन स्थानों पर भूमि विवाद के कारण ओवरहेड टैंक का निर्माण बाधित है उसके निस्तारण हेतु तहसील स्तर पर निर्देशित किया। बैठक में अधिशासी अभियंता कितनी रिट्रोफिटिंग परियोजनाएं अनारम्भ हैं एवं कितनी परियोजनाएं फंक्शनल है पूरी विवरणी तैयार कर रिपोर्ट दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करावे।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रकार के लंबित कार्यों का यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। सभी प्रकार की प्रगति संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार, अधिशासी अधिकारी सिंचाई खंड /जल निगम ग्रामीण, संबंधित ए.ई. , जे.ई. आदि की उपस्थिति रहे।