
लखनऊ: कैसरबाग के आनंद चौराहा के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर।हैदरगढ़ डीपो की बस ने पल्सर बाइक में मारी टक्कर।टक्कर लगने से बस के नीचे आई पल्सर बाइक।बाइक सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान।बीच सड़क पर गड्ढे के पटाव का काम चलने से हुआ हादसा। थाना कैसरबाग के अंर्तगत का मामला।