
कन्नौज : सदर क्षेत्र के अंतर्गत गैस एजेंसी के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अज्ञात युवक को रौंदा। राहगीरों ने जीटी रोड पर युवक के चिथडे पड़े देख मामले की सूचना डायल 112 पर कॉल कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। उधर मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुनील सिंह व मकरंद नगर चौकी प्रभारी सुरेश चन्द मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव को एकत्र कर कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिये चीर घर भेज दिया है। मामले को लेकर मकरंद नगर चौकी प्रभारी सुरेश चन्द ने बताया गैस एजेंसी के निकट जीटी रोड पर किसी अज्ञात वहन ने युवक को रौंदा है घटना रविवार की देर रात लगभग 3:00 बजे की है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है।