
लखनऊ : 24 घंटो में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7,336 मामले आए यह संख्या 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों से लगभग 30 हजार कम 24 घंटों में 19,669 संक्रमित उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,23,579 जो 30 अप्रैल, 2021 की अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या 3,10,783 से 1.87 लाख कम इस प्रकार 30 अप्रैल के सापेक्ष वर्तमान में अधिकतम एक्टिव मामलों की संख्या में 69 फीसदी की कमी एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति उत्तर प्रदेश ने शुरुआत से ही अपनाई बीते 24 घंटों में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए प्रदेश में 2,97,327 टेस्ट हुए इसमें 02 लाख 19 हजार टेस्ट केवल ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ जबकि 1,22,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से हुए अब तक प्रदेश में 4,55,31,018 टेस्ट हो चुके गांवों में संचालित टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे