
चलती बस पर गिरा पेड़ कई यात्री दबे।
लखनऊ: चलती बस पर गिरा पेड़ कई यात्री दबे,मवैया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा, बस में लगभग 23 यात्री सवार थे, सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने पेड़ को हटाया,सभी 23 यात्रियों का रेस्क्यू किया,महोबा डिपो की बताई जा रही बस,यात्रियों को लेकर महोबा से बलिया जा रही थी बस,सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया!