New Ad

रक्षाबंधन सनातन धर्म के इस ऐतिहासिक पर्व को और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने के लिए एक अनोखा पहल

0
सोनभद्र: भाई-बहन का यह त्यौहार अपने पास के मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर के आशीर्वाद से अभिभूत होकर मनाये एवं समाज को एक नया संदेश देवें
सनातन धर्म के इस ऐतिहासिक पर्व को और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने के लिए क्यों न इस बार हम कुछ ऐसा करें कि ये भाई बहन का  त्यौहार अपने पास के मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर के आशीर्वाद से अभिभूत होकर मनाये
भगवान कृष्ण द्वारा सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध करने पर उनकी उंगली से खून निकल आया था, उसी समय द्रोपदी द्वारा अपने पल्लू से उनकी पट्टी करने पर  भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा का वचन दिया था तब से सनातन धर्म में भाई बहन का यह त्यौहार रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है
आओ हम सब मिलकर इस बार 30-8-2023 को भाई बहन का यह त्यौहार अपने पास के मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर के आशीर्वाद से अभिभूत होकर मनाये एवं समाज को एक नया संदेश देवें  रामखन्डेवाल एव, सैलेस खण्डेलवाल ,के मन की बात आप तक पहुंच सके
इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें,   और अपनी फोटो व्हाट्सएप एव  फेसबुक पर साझा करे
Leave A Reply

Your email address will not be published.