
लखनऊ : विभूतिखंड पुलिस के हत्थे चढ़ी स्कूटी पर हाथ साफ करने वाली महिला। अब तक कुल 6 स्कूटी चुरा चुकी है महिला।
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिला। चिनहट निवासी महिला 2021 से शहर में स्कूटी चोरी की घटनाओं को दे रही है अंजाम। भीड़भाड़ वाले इलाकों से स्कूटी लेके होती थी फरार।