कुर्सी बाराबंकी : सट्टेबाजों ने पहले युवक को ब्याज पर पैसा देकर आइपीएल में खूब सट्टा खिलाया । फिर हारने के बाद पैसे वापसी के लिए युवक को प्रताड़ित करने लगे । सट्टेबाजों की प्रताड़ना से आजिज़ पिता ने जैसे तैसे जेवरात बेचकर बेटे द्वारा ली गयी उधार की रकम अदा की तो सट्टेबाजों द्वारा ब्याज की रकम मांग कर प्रताड़ित किया जाने लगा । रविवार की सुबह प्रताड़ना से आजिज युवक ने घर में फांसी लगा कर जान दे दी । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने सट्टेबाजों पर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरसवां निवासी 26 वर्षीय रंजीत मौर्या सट्टेबाजों के जाल में फंस गया ।
इसी थाना क्षेत्र निवासी चार सट्टेबाजों ने युवक को पहले ब्याज पर उधार पैसा देकर सट्टा खिलाया । और हारने के बाद मूलधन मेंं भारी भरकम ब्याज की रकम भी जोड़ दी ।मृतक के पिता बलराम मौर्या ने बताया कि उधार के पैसों के साथ ब्याज की रकम वसूलने के लिए सट्टेबाजों ने जानमाल की धमकी दी गई थी । मृतक के पिता ने बताया कि सट्टेबाजों की प्रताडना से परेशान रंजीत की हालत देख कर उन्होंने अपनी पत्नी के जेवरात बेचकर सट्टेबाजों की रकम अदा की थी । इसके बावजूद सट्टेबाज रंजीत को प्रताड़ित कर रहे थे । इसी प्रताड़ना से परेशान होकर बेटे ने रविवार सुबह घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस सम्बंध में बड्डूपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।