
चारबाग बस अड्डे के पास एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की दे रहा धमकी।
लखनऊ: नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत चारबाग बस अड्डे के पास एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की दे रहा धमकी।मौके पर नाका पुलिस पहुंचकर युवक को समझाने का कर रही हैं प्रयास पुलिस ने फायर विभाग की दी सूचना मौके पर दमकल कर्मी मौजूद।
पुलिस व दमकल कर्मियों द्वारा यूवक को समझाने के बाद लाया गया पानी की टँकी से नीचे,पुलिस द्वारा युवक से ली जा रही है जानकारी।