
लखनऊ: कुड़िया घाट पर नवजात शिशु को फेकता दिखा युवक। पार्क में काम कर रहे वारिस नामक व्यक्ति ने नवजात को फेंकते हुए देखा गोमती नदी में नवजात शिशु को फेंकते हुए वारिस की युवक पर पड़ी नज़र।जब तक वारिस वहां पर पहुंचता वह युवक नवजात को फेंककर हो चुका था फरार ,वारिस ने बच्चे को गोमती नदी से निकालकर पास में रह रही अपनी बहन को सूचना दी बहन ने तुरंत बच्चे को अपने साथ लेकर झुग्गी झोपड़ी में लेजाकर पुलिस की दो सूचना। बताया जा रहा है अभी जीवित है नवजात।