New Ad

05 जुलाई तक बच्चों का आधार नामांकन वेरीफिकेशन हर हाल में हो पूर्ण

0

बहराइच : जनपद मेंआज विकासखंड चितौरा के समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खंड विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर ने विभागीय निर्देशों के क्रम में दिनांक 5 जुलाई तक विद्यार्थियों के आधार का शत प्रतिशत इनरोलमेंट एवं ऑथेंटिकेशन कार्य किए जाने ,15 जुलाई तक नामांकन लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने, निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में प्रयास किए जाने, चहक कार्यक्रम के क्रियान्वयन, यू डायस प्लस की तत्काल फीडिग किए जाने, दीक्षा, क्लास साथी, सरल एप तथा रीड एलांग एप को डाउनलोड करते हुए नियमित प्रयोग करने, विद्यालयों में कायाकल्प के विषय में किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल लिखित सूचना देने,

अपने विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का प्रयास करने के साथ ही आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करते हुए उस पर फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प निपुण- प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी के सार्थक प्रयास की अपेक्षा की।बैठक में विकासखंड चितौरा में शिक्षक और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं एवं उनके तत्काल निराकरण हेतु अपनी बात कही। साथ ही बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही का अनुरोध खंड शिक्षा अधिकारी चितौरा से किया। इस हेतु पटल प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए जाने की बात त्रिपाठी द्वारा रखी गई।

बैठक में ए आर पी वीरेंद्र कुमार, भानु मिश्र, प्रियंका चौबे, एवं रंजना पीटर आदि ने गणित एवं विज्ञान किट का नियमित प्रयोग करने, समय पर सूचना उपलब्ध कराए जाने, शैक्षिक उन्नयन हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने के संबंध में शिक्षकों से अपने विचार साझा किए।बैठक में विनोद कुमार त्रिपाठी, प्रतिमा पांडेय- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच, सूर्य कुमार पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव तथा समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.