
प्रयागराज : बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए गरीबों में सोरावं विधानसभा से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे समाजसेवी आम आदमी पार्टी के नेता मूल चंद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नसीरपुर चौराहे पर झंडा रोहण किया और गरीबों में कम्बल बांटे .
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी नेता मूलचंद ने कहा कि भारत 1947 में आज़ाद हुआ , आजादी के साथ भारतीय नेताओं के पास चुनौती थी कि अपने संविधान का निर्माण करना , अंग्रेजों को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय अपना संविधान बना सकते हैं , लेकिन भारत के नेताओं ने मेहनत करके 2 साल 11 महीने 18 दिन में संविधान बना लिया और के ही दिन 1950 में ब्रिटेन के गुलामी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया , भारतीय लोग भारतीयों द्वारा बनाये क़ानून के दायरे में आ गए .
आम आदमी नेता के अनुसार भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का अहम रोल रहा , बाबा साहब ने संविधान को वह स्वरुप दिया जिससे गरीब , दबे , कुचले , मजलूम सबको भारीतय होने में गर्व होने लगा और आज को भी नागरिक देश की सबसे ऊँचे पद पर अशीन हो सकता है . कानून की निगाह में सब बराबर के हकदार होते हैं , कोई भेदभाव नहीं होता है , हमें अपने गणतंत्र के जज्बे को हमेशा अपने दिल में बनाये रखना चाहिए .
सोरावं विधानसभा पर बात करते हुए मूलचंद ने कहा कि बीजेपी की सरकार है भेदभाव की राजनीती है , सोरावं सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र है यह विकास से कोसो दूर है , वर्तमान विधायक कहती हैं कि बीजेपी विकास नहीं कर रही है और पूर्व विधायक डॉ जमुना सरोज क्षेत्र में ही नहीं आते हैं , जनता निराश है और वह बदलाव अभी से देखने लगी है .
कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर ख़ुशी दिख रही थी और महिला बुजुर्ग हेमा कुमारी ने कहा कि मूलचंद जैसे नेता ही समाज में सबके साथ रहते हैं और उनके ही वजह से लोकतंत्र जीवित है , हमारे प्रतिनिधि को मूलचंद जैसे नेता ही चाहिए