अमेठी: ब्लॉक भादर के ग्राम सभा गानापुर में आम आदमी पार्टी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत चुनाव को लेकर संगठन ने कमर कसी तथा लोगों को जागरूक किया सभा का आयोजन सभा का आयोजन मुस्ताक खान ने किया आम आदमी पार्टी की सभा में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद कश्यप ने कहा कि यदि यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की सारी सुविधाएं यूपी में लागू की जाएंगी
बैठक में विशिष्ट अतिथि एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि यूपी का विकास करना है तोहीन सामंतवादी सरकारों को हटाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी राजेश सिंह ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब राज्य से लेकर केंद्र तक सरकार आम आदमी की होगी उन्होंने कहा कि जो देश को बेचने और तोड़ने की साजिश हो रही है उसे आम आदमी पार्टी कभी पूरी नहीं होने देगी बैठक को महासचिव पलटूराम छात्र- सध जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद व आलोक यादव ने सम्बोधित किया सभा में अनिल कुमार सूरज पाल यादव रामकृष्ण तिवारी रमेश चंद्र शर्मा शशांक दुबे शिव कुमार यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।