
अलीगढ़ : महानगर के चूहरपुर बन्नादेवी क्षेत्र के रहने वाले सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन के परिवार ने राष्ट्रपति को अनुरोध पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। पीड़ित अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के अनुसार, उसके पिता जयपाल सिंह सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हैं। घर में मां व वह खुद इकलौता बेटा है। उसकी शादी 7 दिसंबर 2015 को जवां क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही सालों ने उसकी संपत्ति पर नीयत खराब करना शुरू कर दिया। बाद में उसके व उसके पिता व मां के खिलाफ जवां थाने में दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसमें उसे व उसकी मां को जवां पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके बाद उनके खिलाफ दो मुकदमे नोएडा में दर्ज करा दिए हैं। इस मामले में बार काउंसिल से भी मदद मांगी गई है। साथ में राष्ट्रपति को अनुरोध पत्र भेजकर कहा है कि उत्पीड़न से तंग आकर वे जीवन जीना नहीं चाहते इसलिए उन्हें इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।