New Ad

वालियों के सरदार तुम्ही हो अब्दुल कादिर जीलानी

दुखियों के गमखुहार तुम्हीं हो अब्दुल कादिर जीलानी

0 69

 

इटावा। हाजी आफताब व मोहम्मद आरिफ खान के घर पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी सल्ल०और जश्ने गौसे आज़म की महफ़िल की शुरुआत तिलावते कुराने पाक से हाफिज़ कदीम ने की।हाफिज कैफ़ ने शानदार अंदाज़ में नाते पाक पेश कर मेहफ़िल का समा बांध दिया।मुकर्रर खुसूसी मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी ने लोगों को संबोधित किया।अध्यक्षता मौलाना हसन रज़ा ने की और संचालन शायर रौनक आशरफी इटावी ने किया।बाद नज़र सभी ने लंगर चखा।श्री आरिफ ने आये हुए मेहमानों में हाजी अब्दुल अज़ीम वारसी,वाई के शफी चिश्ती,अब्दुल हन्नान चांद मसूरी,कासिम फारूकी आशरफी,हाजी फ़क्र उद्दीन,जीशन कल्लू चिश्ती,जुगनू आज़म खान, माहिर खान,हाजी शकील खां,कदीर,वहाज अली निहाल,हनी खान,आरिज़ खान आदि का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.