
प्रयागराज : शुक्रवार को 44 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण कराने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत 12724 लोगों ने कोविड वैक्सीन की डोज लगवाई। जिले में वैक्सीन की आपूर्ति होने से स्थानीय भंडार में करीब 50 हजार वैक्सीन का भंडार है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथ लाल के मुताबिक जिले में 10451 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 2273 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर खुद को संक्रमण से बचाने का उपाय पूरा किया। जिले के ब्लॉकों में स्थगित क्लस्टर टीकाकरण अभियान जल्द शुरू करने की योजना है। पिछले
दो दिनों के भीतर जिस संख्या में वैक्सीन की आपूर्ति हुई है, उससे स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक दिन में कम से कम 25 हजार लोगों को वैक्सीन डोज लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। शहर के मेडिकल कॉलेज, कॉल्विन और क्षय रोग अस्पताल में कोवैक्सीन वैक्सीन की डोज भी लगाई जा रही है। स्लॉट बुक कराने वालों को इस संबंध में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज केंद्र के नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. उत्सव सिंह के मुताबिक शुक्रवार को केंद्र पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कोवीशील्ड की दूसरी डोज लगवाई। साथ ही महिला स्पेशल के तहत स्थापित पिंक बूथ पर 145 तथा विदेश यात्रा की तैयारी कर चुके 89 लोगों ने टीकाकरण कराया। केंद्र पर कुल 1162 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके तिवारी के मुताबिक जिले में शुक्रवार को 8553 लोगों की कोविड जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में एक ग्रामीण तथा अन्य आठ शहरी मोहल्लों के रहने वाले हैं। अतरसुइया इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों लोगों के घर आरआरटी टीम भेजी जाएगी। पता लगाया जाएगा कि उन्हें संक्रमण कहां से मिला। यदि कुछ दिन पहले यात्रा की है तो उसका भी ब्यौरा जुटाकर संपर्कियों और अन्य परिवारीजनों की कोविड जांच कराई जाएगी। सर्विलांस अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और जांच का दायरा बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। संक्रमितों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही से संक्रमित हुए हैं। एलथ्री कोविड अस्पताल एसआरएन के कोरोना वार्ड में सिर्फ दो संक्रमित ही भर्ती हैं। शुक्रवार को स्वस्थ होने वाले सभी नौ मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है।