सोनभद्र: रेणुकूट हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में बुधवार दिनांक 30 अगस्त को विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित राखी एवं पूजा की थाली सजाकर अपनी उत्कृष्ट हस्तकला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने फीता काटकर एवं वरिष्ठ शिक्षक केशभान राय, सुनील कुमार तिवारी, मुरली मनोहर तिवारी, श्यामजी राम, दिनेश पाण्डेय एवं शिक्षिका अहमदी खातून के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
छात्र अंकित वर्मा,आदित्य कुशवाहा, हरिओम सिंह, आकाश प्रजापति, अयान पठान, छात्रा संयुक्ता सिंह व काजल पटेल की राखियों व पूजा थालियों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला। इस अवसर पर शिक्षक जलज मालवीय एवं शिक्षिका विभावरी भार्गव ने भैया मेरे राखी के बन्धन को निभाना गीत पर अपने भाव प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य श्री शुक्ल ने अपने सम्बोधन में रक्षा बन्धन के महत्व को बताते हुए सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनायें दीं और साथ ही समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा निर्मित राखियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
स्वल्पाहार से सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम की सफलता में कार्यक्रम संयोजक कला शिक्षक सत्येन्द्र सिंह एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।